वैशाली. विधवा को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में वैशाली थाना क्षेत्र के एक कपड़ा दुकान मालिक और उसके भाई के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र की एक महिला ने आवेदन में आरोप लगाया है कि कपड़ा दुकान मालिक राजन कुमार के पास नौकरी की तलाश में दुकान पर आई थी. पिछले 6 महीनों से वहीं काम कर रही थी. इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब वह गर्भवती हो गयी, तो बेहोशी का इंजेक्शन देकर जबरन गर्भपात करा दिया. महिला ने आरोप लगाया कि राजन मुझसे कहता था कि शादी कर लेंगे, लेकिन जब मैं दबाव डालने लगी तो उसने साफ मना कर दिया और अपने भाई के साथ मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

