महनार. जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने महनार नगर परिषद क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. वार्ड संख्या 12 निवासी स्व योगी चौरसिया के पुत्र संजय चौरसिया ने महनार थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनका अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का दबाव बनाया गया. इस मामले में कई स्थानीय लोगों के नाम सामने आए हैं. पीड़ित संजय ने पुलिस को बताया कि वह रजिस्ट्री ऑफिस के पास पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. 20 जुलाई की रात करीब आठ बजे सुबोध राय स्कूटी से आया और उसे बहला-फुसलाकर गणिनाथ मंदिर के पास अपने घर ले गया. वहां जयलाल राय के साथ मिलकर उसे नाश्ता कराया और मोबाइल उपहार के नाम पर दे दिया. आरोप है कि इसके बाद सुबोध राय ने अलग-अलग नंबर से रुपये भेजे और परिवार पर दबाव डालने लगा कि जमीन बेचने के एवज में पैसा लिया गया है. धमकी दी गयी कि यदि जमीन उनके नाम नहीं की गयी तो अंजाम गंभीर होगा. स्थिति इतनी बिगड़ी कि भयवश संजय और उनका परिवार महनार से बाहर चला गया. संजय की मां तक को धमकाया गया कि यदि थाने गये तो बेटे की जान से हाथ धोना पड़ेगा. बाद में पंचायत के माध्यम से मोबाइल और कुछ रुपये वापस भी किये गये, लेकिन दबाव खत्म नहीं हुआ. संजय का आरोप है कि 11 अगस्त को फोन कर हाजीपुर बुलाया गया. इस पूरे मामले से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं. एक ग्रामीण ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी दबाव की बातें सुनी जा रही थीं, लेकिन अपहरण कर जबरन लिखवाने जैसी घटना बेहद गंभीर है. परिजनों का कहना है कि आरोपित लगातार धमकी दे रहा है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने महनार में जमीन विवाद से जुड़े अपराध की नई परत खोल दी है और स्थानीय स्तर पर इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

