सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने सहदेई बुजुर्ग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर से बिना किसी को बताएं चली गयी थी. इसके बाद उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका. बाद में उनके भतीजा अभिषेक के मोबाइल पर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र अंकित कुमार ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी हाजीपुर में है. इसके बाद बेटी को खोजने के लिए वह हाजीपुर गये. लेकिन अंकित कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया कई दिन बीतने के बाद उनकी बेटी ने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन कर मां को बताया कि हाजीपुर में स्टेशन के पास हूं. सूचना पर हाजीपुर पहुंचे परिजनों ने लड़की को लेकर घर पहुंचे. पूछताछ के दौरान उनकी बेटी ने बताया कि अमित कुमार पिता रामनाथ सिंह, रणधीर कुमार पिता सुभाष सिंह एवं चांदनी कुमारी पिता रामनाथ सिंह तीनों बलिया निवासी ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया था. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया. वह किसी प्रकार वहां से जान बचाकर भाग कर निकली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

