10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में तीन माह पूर्व एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़ा गया आरोपित समसुल मियां बहुआरा ओपी क्षेत्र के पोखरा गांव का रहने वाला बताया गया है.

हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में तीन माह पूर्व एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़ा गया आरोपित समसुल मियां बहुआरा ओपी क्षेत्र के पोखरा गांव का रहने वाला बताया गया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बीते 15 जनवरी को पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव स्थित भिट्ठा गाछी में पेड़ से लटकता हुआ मालपुर गांव निवासी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र संतोष कुमार का शव मिला था. मृतक के पिता ने नौ लाेगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने दो आराेपित शौकत अली एवं माे रुस्तम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं तीसरे आराेपित तस्लीम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पिता ने पुलिस व सरपंच पर लगाये थे गंभीर आरोप

संतोष की हत्या मामले में उसके पिता ने पातेपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया था. मृतक के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में पातेपुर थाना के तत्कालीन दरोगा हसन सरदार व बहुआरा पंचायत की सरपंच सुशीला देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की थी कि उनके बहकावे में आकर ही लड़क पक्ष के नौ लोगों ने संतोष क हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था.

क्या कहती है एसडीपीओ

बीते 15 जनवरी को पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के एक युवक संतोष कुमार की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. इस मामले में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel