महनार. महनार थाना क्षेत्र के वार्ड 12 में एक घर में चोरी करते हुए पकड़े गये चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में गृहस्वामी डॉ रामकृष्ण शर्मा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के साथ सो रहे थे, तभी करीब एक बजे घर में अजनबी आवाज सुनकर जागे. देखा तो तीन युवक घर में चोरी कर रहे थे. उन्होंने तुरंत एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और चोर-चोर का हल्ला किया. तब तक घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग पहुंच गये, जिससे दो अन्य चोर भाग निकले. पकड़े गये चोर ने अपना नाम सुभाष कुमार, पिता उमेश पासवान, ग्राम मुरौवतपूर, वार्ड नंबर 14, थाना देसरी बताया. उसके कब्जे से घर का नया कपड़ा और नगद 9,500 रुपये बरामद हुए. चोर की जेब से सोने का चेन भी मिला. पूछताछ में सुभाष ने भागने वाले दो अन्य चोरों का नाम कृष्णा कुमार, पिता सरयुग राय, लहौरीचक और गोलू कुमार, पिता चन्देश्वर सिंह, वार्ड नंबर 7, पोस्ट ऑफिस के पीछे बताया. सुभाष ने कबूल किया कि तीनों ने मिलकर दो सितंबर को पड़ोसी सुरेश शर्मा के घर में भी चोरी की थी, जिसमें 40,000 रुपये और सोने की अंगूठी व दो जोड़ी चांदी के पायल चोरी हुए थे. उसने बताया कि कृष्णा कुमार और गोलू कुमार ने केवल 5,000 रुपये दिए और शेष रकम और जेवर अपने पास रख लिया. थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि पकड़े गये चोर को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार अपराधियों की तलाश जारी है. वहीं, पकड़े गए चोर के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

