परसा. पुलिस ने शराब मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी परसा थाना कांड संख्या 101/24 के तहत की गयी है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी वकील राय के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबलू कुमार इस मामले में वांछित चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी परसा थाना पुलिस ने सोनपुर पुलिस के सहयोग से की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बबलू कुमार शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक का मालिक है, जिसे इस मामले में जब्त किया गया था. वह तभी से फरार था. परसा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद सोनपुर पुलिस के सहयोग से सोनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बबलू कुमार को पकड़ा गया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस इस गिरफ्तारी को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

