हाजीपुर. हथसारगंज ओपी थाने में पकड़े गये एक युवक से मिलने आये उसके एक रिश्तेदार की पुलिस द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक प्रमोद कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक ने बताया कि बीते रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप ट्रैक्टर और बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति जख्मी हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था व चालक को गिरफ्तार कर हथसारगंज ओपी लाया था. पकड़े गये ट्रैक्टर चालक से मिलने पहुंचे प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की. घायल युवक ने बताया कि पुलिस आरोप लगा रही थी कि तुम लोग रात में पीकर गाड़ी चलाते हो, जबकि उसने शराब नहीं पी थी. अल्कोहल की जांच भी की थी. पिटाई के बाद थाने से छोड़ने के लिए 60 हजार रुपये लेने का भी प्रमोद कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया है.
क्या था मामला :
रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप ट्रैक्टर और बाइक की ठोकर में बाइक सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया था. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया था. पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर चालक को थाना ले आयी थी, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक से मिलने प्रमोद कुमार सहित दो अन्य लोग हथसारगंज ओपी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने प्रमोद को पकड कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे छोड़ने के लिए उसके पास से 60 हजार रुपये भी पुलिस ने ले लिया.क्या कहते हैं अधिकारी
घटना की जानकारी मिली है. जांच का आदेश दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है