पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-पातेपुर मार्ग स्थित मुजहराबाद गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव निवासी महेशचंद्र सिंह उर्फ बलकन ठाकुर का 48 वर्षीय पुत्र शेखर ठाकुर बताया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मंगलवार की देर शाम हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव निवासी शेखर ठाकुर पातेपुर के गनौर चौक स्थित अपनी स्टील वर्क की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान पातेपुर महुआ मार्ग स्थित मुजहराबाद गांव के पास अज्ञात वाहन बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को पीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक की पहचान कर घटना की की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन पीएचसी पहुंचे, जहां युवक को मृत देख कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने पुलिस टीम के साथ पीएचसी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया गया कि मृतक स्टील वर्क की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे दो पुत्र एवं तीन पुत्री हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुजहराबाद गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है