सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र की नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में लाख कोशिशें के बावजूद कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कटाव से प्रत्येक दिन उपजाऊ जमीन गंगा नदी में समाहित हो रही है. इसके अलावा प्रत्येक दिन चार-पांच लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ कर गंगा नदी में विलीन होते जा रहा है, जिससे यहां के लोग घर से बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो रहे हैं.
पिछले एक माह से हो रहे कटाव में लगभग 98 प्रतिशत घर कटाव की भेंट चढ़ गया है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि इसे रोकना हर कोई के बस के बाहर है. नयागंज हाट के सामने चिमनी और बरियारपुर के सामने अर्जुन राय के घर के पास कटाव पहुंच गया है. उधर आपदा विभाग के द्वारा हजारों हरे भड़े पेड़ पौधा एवं लाखों रुपए के जियो बैग रख कर कटाव रोकने की कोशिश की गई, जो विफल रहा है.पहले सात किलोमीटर दूर थी गंगा नदी
स्थानीय विकास कुमार, वार्ड सदस्य मिथिलेश राय, अजय पासवान, गोलू कुमार, नितेश सिंघानिया, अर्जुन राय ने बताया कि पहले गंगा नदी यहां से सात किलोमीटर दूर थी, जो अब नजदीक आ गयी है. इसके साथ ही दो हजार एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गयी है. गनियारी में अब मात्र दो प्रतिशत घर बचे हैं, कटाव की दहशत से लोग उसे भी खाली करने लगे हैं. उधर जिन लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ा है, उनके सामने रहने, सहने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई पीड़ित रिश्तेदार के यहां शरण ले लिए है, तो कई प्लास्टिक टांग कर खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश हैं. कटाव को देखते हुए लोग अपने अपने घरों को खाली कर ट्रैक्टर पर लाद कर तेजी से उत्तर दिशा की ओर ले जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. घरों को तोड़ कर उसका ईंट, किवाड़ व जरुरत के सामान अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे है. कटाव से गनियारी गांव का धीरे-धीरेअस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच गया है. हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग से दक्षिण दिशा की ओर लगभग तीन सौ गज की दूरी पर कटाव पहुंच गया ह. जिससे यहां के लोग दहशत में रहे है.
इन लोगों का घर गंगा में डूबा
अर्जुन राय, उमाशंकर राय, संजीत राय, राजीव राय, जवाहर राय, रामा राय, भूलून राय, जयलाल राय, शिवचंद्र राय, अनिल राय, देवी राय, रामप्रवेश राय, ललित राय, रामविलास राय, प्रमोद राय, रंजीत राय, चन्द्र मोहन राय, पिंकी देवी, श्यामपरी देवी, लाल बाबू राय, बिंदा राय, अवधेश राय, जलम राय, अरविंद ठाकुर, राजकुमार राय, नवल राय, प्रदीप राय, गोगल राय, संजय राय, कपल राय, वकील राय, सीपाही राय, कशेश्वर राय, देवप्रसाद राय, जगदीश राय, ममता देवी, संतोष राय, उमेश राय, सुरेश सिंह, अनरजीत राय, विरचन्द्र राय, भल्लू राय, अग्निदेव सिंह, उमेश सिंह, प्रमोद सिंह, अमोद सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, पवन सिंह, विपिन सिंह, अमरेश सिंह, परम राय, नरेश राय, रामासिंगार राय, सदश राय, नन्दन राय, जगश्वर राय समेत लोगो का घर कटाव में डूब गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

