33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राजापाकर में विशेष अभियान के पहले दिन 925 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड

मीरपुर पताढ़ पंचायत एवं नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के विभिन्न दलित महादलित टोलों का भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण

राजापाकर. मीरपुर पताढ़ पंचायत एवं नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के विभिन्न दलित महादलित टोलों का भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड शिविर का सोमवार को डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा ने छूटे हुए लोगों की खोज कर कार्ड बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने 70 वर्ष की उम्र एवं उससे ज्यादा के बुजुर्ग महिला पुरुषों के कार्ड निर्माण पर विशेष जोर दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि वैसे एक भी लोग छूटने नहीं चाहिए. सभी पंचायत कर्मी अपने अगल-बगल आसपास ऐसे लोगों को खोज-खोज कर आयुष्मान कार्ड बनाए. वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के पंचायत भवन परिसर, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक भवन, सहित विभिन्न टोलों चौक चौराहों पर शिविर लगाकर पंचायत कर्मियों पंचायत सचिव, आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकास मित्र, सेविका, आशा कार्यकर्ता द्वारा छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि सभी पंचायत कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में युद्ध स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता को कार्य में सहयोग करने की बात कही. वहीं प्रखंड कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रखंड के सभी पंचायत में सभी पंचायत कर्मियों द्वारा सोमवार को 925 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel