हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंदेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सितंबर माह में जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों चलाया गया विशेष अभियान के दौरान हत्या, लूट सहित अन्य कांडों में फरार 739 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल गया. इस दौरान पांच ट्रक, 17 चारपहिया वाहन और पांच तीनपहिया वाहन को जब्त किया गया. जिले में चलाया गया विशेष अभियान के दौरान हत्या के आरोप में 12, पाक्सो एक्ट के आरोप में 2, डकैती के आरोप में 4, लूट के आरोप में 9, आर्म्स एक्ट के आरोप में 20, एससीएसटी के आरोप में 6, धोखाड़ी के आरोप में 7, अपहरण के आरोप में 10, एनडीपीएस एक्ट के आरोप में 4, हत्या के प्रयास में 21, चोरी के आरोप में 67, उत्पाद अधिनियम के आरोप में 225, अलग-अगल कांडों में फरार वारंटी 309 सहित अन्य अलग-अलग कांडों में 43 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. सभी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं सितंबर माह में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गये विशेष अभियान के दौरान 175 देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान 5739 लीटर देसी शराब बरामद किया गया, वहीं 21251 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

