9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 21 केंद्रों पर 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज

परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ आदि ले जाने की नहीं रहेगी इजाजत

हाजीपुर. आज शनिवार को 71वी बीपीएससी परीक्षा का आयोजन एकल पाली में आयोजित की जायेगी. जिला में उक्त परीक्षा के लिए कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 8184 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रयुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे अपने सभी वीक्षक के साथ उपस्थित रहेंगे. इन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 09:30 बजे से 11 बजे तक दी जाएगी. जिसमे एंट्री गेट पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी करते हुए प्रवेश पत्र का बारकोड की स्कैनिंग कराते हुए फोटो एवं पहचान-पत्र का मिलान कर परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश दिया जाये. इसके साथ ही 12 के गुणक में आवंटित अनुक्रमांक के अनुसार बैठने की व्यवस्था किया जाये. सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश गेट को बंद कर दिया जाये एवं किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी इत्यादि जैसी इलेक्ट्रानिक सामग्री तथा रबर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. केन्द्राधीक्षक 11:30 बजे पूर्वाह्न में दो वरीय वीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रश्न पुस्तिका की सील्ड स्टील बाक्स को सुविधानुसार किसी परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जायेगा. किसी भी परिस्थिति में सील्ड स्टील बॉक्स केन्द्राधीक्षक कक्ष नियंत्रण कक्ष में नहीं खोला जायेगा. पूर्वाहन 11:45 बजे प्रश्न पुस्तिका-सह-उत्तर पत्रक की टीइएस बैग परीक्षा कक्ष में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. प्रश्न पुस्तिका को 11:55 बजे तक वितरण कर 12:00 बजे परीक्षा आरंभ कराना सुनिश्चित करेंगे. इसी क्रम में एसपी ललित मोहन शर्मा ने निर्देशित किया की परीक्षा कक्ष में उपस्थिति के बाद परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थियों से उपलब्ध कराए गए ओएमआर सीट के विनिर्दिष्ट स्थान पर परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित छः अंकों वाले रोल नंबर को लिखेंगे. किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी अपने पंजीयन संख्या नहीं लिखेंगे. यदि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाईल फोन अथवा किसी भी इलेक्टॉनिक उपकरण के साथ पकडा जाय तो उन्हें कदाचार की श्रेणी में रखा जायेगा. इस बैठक में अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता पीजीआरओ, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, विशेष कार्य पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता वैशाली, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ योजना एवं लेखा शिक्षा, एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel