चेहराकला. कटहरा थाने की पुलिस ने खोरमपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सोमवार की सुबह लगभग 564 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कार एवं तीन बाइक बरामद किया है. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी देख तीनों धंधेबाज भागने मे सफल रहा. बताया जाता है कि पुलिस ने तीनों आरोपितों की पहचान कर ली है. उक्त सभी के खिलाफ पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार में जुटी गयी है. इस मामले में कटहरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि शराब 62 कार्टन एवं 10 बोतल बरामद किया गया है. वहीं छापेमारी के क्रम वैगनआर, अल्टो सहित तीन बाइक पर लदी हुई शराब को बरामद किया गया है. पुलिस गाड़ी देख आरोपित भागने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

