सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सुल्तानपुर पंचायत पैक्स का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण एवं वातावरण में संपन्न हो गया. कुल 54.62 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले चुनाव के दौरान व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. अध्यक्ष सहित सदस्य पद के लिए मतदान बुधवार को हुआ मतदान के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में तीन एवं सामुदायिक भवन सुल्तानपुर में एक मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी मतदान केन्द्रों पर कुल 2640 मतदाता में से 1442 मतदाताओं ने मतदान किया बताया गया कि कल 54.6 2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान केंद्र संख्या 10 पर 650 में से 329,10 (क) पर 650 में से 351,10 (ख) पर 650 में से 331 एव 10 (ग) पर 690 मतदाताओं में से 431 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर महनार के एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रवीण कुमार के साथ सहदेई की बीडीओ प्रिया कुमारी,सीओ अनुराधा कुमारी,देसरी सीओ निशु कुमारी,देसरी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार सक्रिय रहे. वहीं मतदान केंद्र पर भी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मतदान प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक हुआ. बताया गया कि मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटियों को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में बनाये गए ब्रज गृह में जमा किया गया. मतगणना का कार्य भी इसी स्थान पर बुधवार को ही संपन्न कर लिया जाएगा और परिणाम देर रात तक जारी कर दिया जायेगा. मतगणना को लेकर भी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई।बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के एक सीट के लिए दो प्रत्याशी सहित सदस्य पद पर अनुसूचित जाति से दो,पिछड़ा वर्ग से दो,अतिपिछड़ा वर्ग से चार और सामान्य जाति से नौ पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

