36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सात घंटे के भीतर दो पेट्रोल पंपों से 46 हजार रुपये की लूट

भगवानपुर में 37,454 रुपये और महुआ में नौ हजार की हुई लूट, भगवानपुर में बाइक से आये थे लूूटेरे

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवानपुर/महुआ. भगवानपुर और महुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने करीब सात घंटे के अंदर दो पेट्रोलपंपों से हथियार के बल पर लगभग 46 हजार रुपये की लूट कर ली. पहली घटना गुरुवार की रात करीब नौ बजे भगवानपुर थाना के प्रतापटांड स्थित पेट्रोल पंप पर हुई. यहां बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर नोजल मैन से 37 हजार 544 रुपये लूट लिये. जबकि, दूसरी घटना यहां से करीब 16 किलोमीटर दूर महुआ थाना के फुलवरिया स्थित पेट्रोल पंप पर हुई. यहां शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे पैदल आये चार अपराधियों ने नोजल मैन से नौ हजार रुपये लूट लिये और भाग निकले.

ऑफिस में घुसते ही निकाला हथियार

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब नौ बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटांड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. तीन अपराधी पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुस गये. ऑफिस में बैठे एक नोजल मैन ने जैसे ही उनसे पूछा कि तेज लेना है क्या, तभी अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और नोजल मैन रंधीर कुमार के साथ मारपीट की. उसके बाद गल्ला तोड़कर 37 हजार 454 रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क लेकर भगवानपुर की ओर भाग निकले. सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे और हथियार से लैस थे. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मामले में पेट्रोल पंप संचालक प्रेम कुमार जायसवाल ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भगवानपुर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

महुआ में पैदल आये अपराधियों ने नोजलमैन को लिया कब्जे में

महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर नोजल मैन से करीब नौ हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे फुलवरिया स्थित भीम आदित्या सर्विस सेंटर (भारत पेट्रोलियम) पर पैदल ही चार अपराधी पहुंचे और नोजल मैन करन कुमार को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर करीब नौ हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने नोजलमैन को बंधक बनाकर कार्यालय के पास ले गये और मैनेजर से कार्यालय खुलवाने को कहा. लेकिन, मैनेजर सुधांशु कुमार ने इसकी सूचना महुआ थाना की पुलिस को दे दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले ही युवक को पिस्टल के बट से कनपटी पर मारने के बाद वहां से भाग निकले. लूट की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है. सभी अपराधी हेलमेट लगाये हुए थे तथा चादर, कंबल और गमछा ओढे हुए थे.

पहले भी हो चुकी है लूट की घटना

पेट्रोल पंप के मैनेजर सुधांशु कुमार के अलावा ग्रामीण भोला सिंह, अजय कुमार आदि ने बताया कि पहले भी इस पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हो चुकी है. ग्रामीणों ने आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की गश्ती तेज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel