10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दारोगा पशुपतिनाथ सिंह शहादत दिवस पर तिरहुत रेंज के 40 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित

पातेपुर के बलीगांव थाने में स्थित स्मारक परिसर में पातेपुर के तत्कालीन दारोगा शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह के 65वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो ने उन्हें याद किया

हाजीपुर . पातेपुर के बलीगांव थाने में स्थित स्मारक परिसर में पातेपुर के तत्कालीन दारोगा शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह के 65वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो ने उन्हें याद किया. इसका आयोजन शहीद पशुपतिनाथ स्मारक समिति बलीगांव ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि हेड क्वार्टर पुलिस उपाधीक्षक अबू जफर इमाम, महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, शहीद पशुपतिनाथ सिंह के नाती पत्रकार प्रभात कुमार, स्मारक समिति के सचिव डॉ कौशिक कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार विभु, पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, बलीगांव थानाध्यक्ष डीके महतो, हरलोचनपुर थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी समेत दर्जनों लोगो ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया. पुलिस जवानों ने शहीद को सशस्त्र सलामी दी.

कार्यक्रम के दौरान तिरहुत क्षेत्र के वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढी एवं शिवहर के कर्मठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया.

शहीद की जीवनी पर डाला प्रकाश

शहादत दिवस पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में हेड क्वार्टर डीएसपी ने सर्व प्रथम वीर शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बाकी यहीं निशा होगा. 1959 में पातेपुर थाने में तैनात तत्कालीन दारोगा पशुपतिनाथ सिंह 8 अप्रैल को ही कुख्यात डकैतों से अकेले लोहा लेते हुए मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान 9 अप्रैल को वे वीरगति को प्राप्त हो गये थे. आज भी पशुपतिनाथ सिंह के कृत्य को याद कर पुलिस पदाधिकारियों को अपनी कर्तव्य एवं निष्ठा की याद ताजा हो जाती है. उनकी शहादत से पुलिस पदाधिकारियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.

उन्होंने खासकर पुरस्कृत होने आये पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपतिनाथ सिंह जैसे पुलिस पदाधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा से शिक्षा लेने की जरूरत है.

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे स्मारक समिति के अध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी

शहादत दिवस पर आयाेजित कार्यक्रम में कभी पुलिस मुख्यालय के अधिकारी से लेकर कमिश्नरी व जिला प्रशासन के अधिकारी बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे, लेकिन समय के साथ शहादत दिवस सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गया है. इससे ग्रामीणों में मायूसी छायी रही. कार्यक्रम में आए ग्रामीणों ने बताया कि कभी लोहा सिंह के शहादत दिवस पर अधिकारियों एवं अतिथियों के गाड़ियों के काफिले से पूरा क्षेत्र भर जाता था. अफसोस है कि बदलते समय के साथ स्मारक समिति के अध्यक्ष जिले के एसपी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके है. भले ही अधिकारी को किसी प्रकार की परेशानी हो लेकिन शहीद की शहादत दिवस तो साल में एक ही दिन मनाया जाता है उस दिन भी उन्हें सम्मान देने के लिए अधिकारी को समय का अभाव इससे दूर कर रहा है.

जिले के इन पदाधिकारियों-कर्मी हुए सम्मानित

पुलिस अवर निरीक्षक वीणा कुमारी, राजापाकर थानाध्यक्ष

पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद पासवान, जंदाहा थानाध्यक्ष

पुलिस अवर निरीक्षक लोकेश कुमार, हरलोचनपुर थानाध्यक्ष

सहायक अवर निरीक्षक शुभु कुमार, यातायात थानागृह रक्षक बबलू कुमार, यातायात थाना

महिला सिपाही शांति कुमारी पुलिस केंद्र हाजीपुरमहिला सिपाही जूही कुमारी, देसरी थाना

सिपाही ओमप्रकाश राय, जिला आसूचना इकाईपुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष

पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पा कुमारी, प्रभारी इआरएसएस, पुलिस कार्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel