बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र क सिक्स लेन पुल के समीप से खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण किये गये लगभग 33 हजार 650 घन फीट सफेद बालू को जब्त किया गया. बालू के अवैध खनन को लेकर खनन विभाग द्वारा चलाए गये विशेष बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया था. इस संबंध में खनन निरीक्षक राज गौरव द्वारा अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार मजलिसपुर गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य निरंजन कुमार भोला ने डीएम को मेल कर बताया था कि भारी मात्रा में सफेद बालू स्टोर किया गया है. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर खनन निरीक्षक राज गौरव के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम बिदुपुर थाना क्षेत्र क सिक्स लेन पुल के समीप सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार अलग-अलग जगहों से 5940 घन फीट, 17325 घन फीट, 6050 घन फीट एवं 4345 घनफीट स्टोर किया गया बालू जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

