हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा सोमवार को मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें सभी टिकट जांच कर्मचारियों, वाणिज्यिक कर्मचारियों और अधिकारियों की समन्वित भागीदारी रही. इस अभियान के दौरान चार हजार 817 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 32 लाख 74 हजार 565 रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह मंडल के अब तक का दूसरा सबसे उच्च प्रदर्शन है. इससे पूर्व 29 अप्रैल को एक समान अभियान में पांच हजार 245 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया था और उनसे 36 लाख 17 हजार 790 रुपये का जुर्माना वसूला गया था, जो अब तक का सबसे उच्चतम आंकड़ा है. सोनपुर मंडल ने पिछले वर्ष फरवरी में आपरेशन ब्लैक बाक्स की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य निगरानी को सशक्त बनाना और टिकट जांच प्रणाली को मजबूत करना है, तब से लेकर अब तक मंडल ने इस क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक सोनपुर मंडल ने टिकट जांच के माध्यम से 6.70 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है और 1.04 लाख से अधिक बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा है. दैनिक औसत के आधार पर सोनपुर मंडल का प्रत्येक टीटीइ प्रतिदिन सात हजार 470 रुपये का राजस्व अर्जित कर रहा है तथा औसतन 11.6 मामलों की बुकिंग कर रहा है, जो पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में सर्वाधिक है. इस सघन टिकट जांच के चलते वैध टिकट बिक्री में सकारात्मक वृद्धि देखी गयी है. सोनपुर मंडल ने कुल 105.64 करोड़ की कोचिंग आय दर्ज की है, जिसमें से 32.51 करोड़ केवल अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) से प्राप्त हुए हैं. अनारक्षित टिकटों की बिक्री में वार्षिक आधार पर 8.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में सर्वाधिक है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने टिकट जांच पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के सघन टिकट जांच अभियानों को निरंतर जारी रखा जायेगा, जिससे यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जा सके और राजस्व की हानि को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

