11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 12 दिनों में 2318 क्विंटल लीची भेजी गयी बड़े शहरों में

पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने लीची उत्पादक किसानों के लिए भी विशेष पहल की है. पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, पाटलिपुत्र आदि स्टेशनों से ट्रेन के जरिए उत्तर बिहार की प्रसिद्ध लीची को दिल्ली, मुंबई सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों तक नियत समय पर पहुंचाने के लिए पूर्व मध्य रेल ने विशेष प्रबंध किया है.

यात्रियों को बेहतर सुवधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ रेलवे किसानों को सस्ता, सुगम और तेजी से उनके उत्पादों का परिवहन कर उनकी आय की बढ़ोतरी में भी अहम भूमिका निभा रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने लीची उत्पादक किसानों के लिए भी विशेष पहल की है. पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, पाटलिपुत्र आदि स्टेशनों से ट्रेन के जरिए उत्तर बिहार की प्रसिद्ध लीची को दिल्ली, मुंबई सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों तक नियत समय पर पहुंचाने के लिए पूर्व मध्य रेल ने विशेष प्रबंध किया है. पूर्व मध्य रेल ने इस वर्ष बीते 15 मई से लीची की लोडिंग प्रारंभ की गयी है. बीते 26 मई तक 12 दिनों में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, समस्तीपुर और दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 2318 क्विंटल लीची दिल्ली, मुंबई, पूणे, बेंगलुरु आदि शहरों के लिए भेजा गया है. इससे रेलवे को 8.46 लाख रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ. समस्तीपुर स्टेशन पर 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में 3.9 टन का एसएलआर उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह मुजफ्फरपुर स्टेशन से बीते 20 मई से पवन एक्सप्रेस में वीपी द्वारा प्रतिदिन 24 टन लीची की लोडिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इससे यहां के लीची उत्पादक किसान अपनी लीची कम लागत एवं तेज गति से मुंबई की ओर भेज रहे हैं. रेलवे की इस पहल से व्यापारियों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है. व्यापारियों को लीची की लोडिंग में किसी प्रकार की असुविधा नह हो, इसके लिए चौबीसों घंटे रेलकर्मी कार्यरत हैं. लीची व्यापारियों द्वारा सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर लोडिंग के लिए 9771429999, समस्तीपुर मंडल के स्टेशनों पर लोडिंग के लिए 9771428963 तथा दानापुर मंडल के स्टेशनों पर लीची की लोडिंग के लिए 7759070004 नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel