लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में नौ महिलाएं सहित कुल 18 लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार चंद्रिका भगत और जवाहर भगत के बीच खानदानी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. रविवार को जब जवाहर भगत के परिजन उस जमीन पर दालान बना रहे थे, उसी दौरान चंद्रिका भगत के परिजनों ने निर्माण कार्य का विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर से मारपीट शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है