17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जिले के 32 हजार 82 श्रमिकों के खाते में पहुंचा 16 करोड़ 41 लाख रुपये

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस के रूप में पूरे बिहार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

हाजीपुर. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस के रूप में पूरे बिहार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. बुधवार को मुख्यमंत्री ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खातों में प्रति श्रमिक 5000 रुपये की दर से 802 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया..

जिले के लिए यह राशि 16 करोड़ 41 लाख रुपये रही, जिससे जिले के 32 हजार 82 निबंधित श्रमिक लाभान्वित हुए. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधे श्रमिकों से संवाद भी किया. जिलास्तर पर यह कार्यक्रम जिला परिषद् के सभाकक्ष में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम वर्षा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी समेत जिले भर से आए श्रमिक संघों के प्रतिनिधि एवं निबंधित श्रमिक उपस्थित थे.

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने श्रमिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और श्रम अधीक्षक को उनके निराकरण हेतु निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक ने श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मातृत्व लाभ, शिक्षा सहायता, विवाह अनुदान, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मति अनुदान, चिकित्सा सहायता, पेंशन, विकलांगता पेंशन, परिवार पेंशन, वार्षिक वस्त्र सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी. डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में श्रमिकों के निबंधन और योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु नियमित रूप से शिविरों का आयोजन किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel