हाजीपुर. कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. डॉ अनिल कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने मौके पर झंडात्तोलन किया. उन्होंने मौके पर जिले के 15 प्रगतिशील किसानों को कृषि एवं कृषि संबंधित क्षेत्र जैसे बेर की खेती, मशरूम उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली, ड्रैगन फल की खेती, कृषि यांत्रिकीकरण, सब्जी की खेती व कुक्कुट पालन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान वैज्ञानिक कुमारी नम्रता, कविता वर्मा, जोनाह दाखों, ऋचा श्रीवास्तव, इशिता सिंह, रवि कुमार, रवि रंजन, रमाकांत, सोनू कुमार, मोहित कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

