देसरी. देसरी प्रखंड के कुड़वा में गांधी बांके बिहारी उच्च विद्यालय के समीप दहेजमुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथिया संस्था की ओर से आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 15 जोड़े युवक-युवतियां परिणय सूत्र के बंधन ने बंधे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन पातेपुर गारा निवासी समाजसेवी अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह, अध्यक्ष रामनवमी साह और डॉ अवधेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालमुकुंद ने और संचालन रामनाथ चतुर्वेदी ने किया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राधा के साथ कुंदन, चांदनी के साथ लच्छु, जूली के साथ विक्की, जूली के साथ राजीव, ललिता के साथ सुमित, चंदा के साथ राजा, संजना के साथ बजरंगी, प्रियंका के साथ नितीश, कविता के साथ नितीश, नंदिनी के साथ नितीश, ज्योति के साथ अरविंद, आरती के साथ रोहित, छोटी के साथ ओपी, पिंकी के साथ धर्मेंद्र, निशा के साथ पहलाद और सरिता के साथ राजू ने सात फेरे लेकर विवाह के परिणय सूत्र में बंधन बांधा. सभी वर-वधू को पलंग, गोदरेज एवं अन्य उपहार संस्था की ओर से प्रदान किये गये. लड़कियों के माता-पिता ने संस्था के प्रति आभार जताया. मालूम हो कि सचिव डाॅ वीरभद्र सिंह और उनके सहयोगी राम नाथ चतुर्वेदी, संतोष कुमार ने पिछले 16 वर्षों से दहेज के खिलाफ एक जंग की शुरुआत कर रखी है, जो आज समाज को एक नई पहचान दिला रही है. साथ ही, इलाके से बाल विवाह जैसी कुरीतियां भी धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. इस कार्यक्रम में सुनील कुमार, गौतम सिंह, चंदन सिंह, देवानंद, आशीष, ललिता सिंह, मोहन सिंह, राजेश सिंह, अखिलेश सिंह, मृत्युंजय, रोहित, बिट्टू, अमर ज्योति, गौरव, उदय, हरिओम, गिरधारी चौबे, विकास, मनीष, दिलीप, कुंदन, पप्पू कुमार साह ने अपना सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है