हाजीपुर. वैशाली जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की कुल 476 रिक्तियों के स्वच्छ नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच चल रही है. जांच के दसवें दिन पुलिस केंद्र हाजीपुर में दौड़ परीक्षा के लिए 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. लेकिन इनमें से मात्र 963 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया.
इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेम चन्द ने बताया कि बुलाए गए 14 सौ अभ्यर्थियों में से उपस्थित 961 अभ्यर्थियों को ही खेल मैदान में दौड़ाया गया. दौड़ में 199 अभ्यर्थी सफल पाये गए. दौड़ में सफल 199 अभ्यर्थियों की उंचाई एवं सीना माप कराया गया. इसमें से 12 अभ्यर्थी ऊंचाई एवं सीना मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण असफल पाया गया. इसके बाद मेडिकल जांच में 15 अभ्यर्थी असफल हो गए. इस तरह शुक्रवार को 176 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये. सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षा फल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.तीसरी आंख से अभ्यर्थियों की निगरानी
सभी अभ्यर्थियों को चिप युक्त जैकेट पहनाया जा रहा है.दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आंकड़े रिकार्ड किये जा रहे हैं. इसमें अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डाटा व फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का आटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लांग जंप, शाट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है