12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से हज यात्रा लगातार हो रहा महंगा, इस साल प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ रहे चार लाख

वर्ष 2023 से प्रति व्यक्ति को हज पर जाने के लिए चार लाख रुपये खर्च करना पड़ रहा है. पांच सालों का आकंड़ा बताता है कि हज यात्रा के लिए 300 से ज्यादा लोग जाते थे. इस साल हज यात्रा के लिए 100 के करीब में ही ऑनलाइन आवेदन किया गया है. हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार निर्धारित है.

भागलपुर. हज पर जाना पांच साल में महंगा हुआ है. ऐसे में जाने वालों की संख्या में कमी आ रही है. वर्ष 2023 से प्रति व्यक्ति को हज पर जाने के लिए चार लाख रुपये खर्च करना पड़ रहा है. पांच सालों का आकंड़ा बताता है कि हज यात्रा के लिए 300 से ज्यादा लोग जाते थे. इस साल हज यात्रा के लिए 100 के करीब में ही ऑनलाइन आवेदन किया गया है. हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार निर्धारित है.

वर्ष 2018 में दो लाख 65 हजार खर्च कर जाते थे हज यात्रा पर

पूर्व में हज कर चुके हाजियों ने बताया कि वर्ष 2018 में दो लाख 65 हजार खर्च आता था. वर्ष 2023 से हज यात्रा महंगा हो गया. प्रत्येक व्यक्ति को चार लाख रुपये हज यात्रा के लिए खर्च करना होता है. इसके अलावा खुद के खर्च के लिए भी अलग से राशि खर्च करना होता है. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में लगभग 315, 2019 में लगभग 300, 2020 में कोरोना के कारण हज यात्रा बंद रहा. वर्ष 2021 में लगभग 110, 2022 में लगभग 280 व वर्ष 2023 में 333 लोगों ने हज यात्रा पर गये थे.

हज यात्रा के लिए कर चुके आवेदन

हज यात्रा के लिए इस साल आवेदन कर चुके मो शकील, मो रिजवान, मो कमलउद्दीन, आदिल हुसैन, हाफिज औबेस, मो फूरकान, मो अशफाक आलम, हाफिज जैनूल आबदीन आदि ने बताया कि हज यात्रा महंगा हुआ है. लेकिन इस्लाम धर्म का सबसे बड़े अरकानों में हज एक है. ऐसे में हज यात्रा पर जाना जरूरी है.

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर

पिछले साल हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपने साथ एक सहयोगी को लेकर हज यात्रा पर जा सकते हैं. इसके साथ ही इस बार गया इंबार्केशन प्वाइंट को भी रिस्टोर कर दिया गया है. इससे राज्य के हज यात्री गया एयरपोर्ट से भी हज यात्रा के लिए उड़ान भर सकेंगे. पिछले साल बिहार को 14,042 यात्रियों का कोटा दिया गया था. देश से कुल 1,40,000 लोगों के लिए कोटा तैयार किया गया था.

Also Read: बिहार: हज यात्रियों को दो हजार के नोट के कारण नहीं होगी परेशानी, मनी एक्सचेंज काउंटर पर मिलेगी ये सुविधा

तीन किश्तों में ली जायेगी राशि

पिछले साल ही तरह ही इस बार भी बिहार से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को 4,10,000 से 4,35,000 रुपये खर्च करने होंगे. हज यात्रियों से पहली किश्त में 81,500 रुपये, दूसरी किश्त में 1,70,000 और तीसरी किश्त की जानकारी बिहार की फ्लाइट शेड्यूल आने के बाद यात्रियों की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel