38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सहरसा में इस ग्राम पंचायत ने सुनाया अनोखा फरमान, पियक्कड़ों और शराब तस्करों में मची खलबली

बिहार में लागू शराबबंदी को सफल करने के लिए सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाले तरियामा पंचायत में पंचों व ग्रामीणों की उपस्थिति में शराबियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया है. पंचायत के इस फैसले से पियक्कड़ों और शराबियों में खलबली मची हुई है.

सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत तरियामा पंचायत में पंचों व ग्रामीणों की उपस्थिति में शराबियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया है. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अलग तरियामा पंचायत के तरियामा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पंचायत कर शराब बिक्री और इसके सेवन के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया है.

शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ फरमान

तरियामा मुखिया प्रतिनिधि राकेश रौशन उर्फ राको की अध्यक्षता में पंचायत के माध्यम से पंचों द्वारा शराब बेचने और पीने वालों के विरुद्ध एक फरमान जारी किया गया है. इसमें गांव में शराब बनाने और बेचने के साथ शराब पीकर हुड़दंग मचानेवालों के विरुद्ध जुर्माने की राशि तय की गयी है. इस पर इस पंचायत में मौजूद पंचों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव में किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति ताड़ी, शराब का सेवन नहीं करेगा और न ही गांव में कोई भी व्यक्ति ताड़ी, शराब सहित विभिन्न नशा सामग्री बनाने व बेचने का काम कर सकता है.

कानूनी कार्रवाई भी होगी

गांव में किसी के द्वारा शराब बनाये जाने और पकड़ाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा. अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गांव के किसी भी व्यक्ति के साथ या चौक-चौराहे पर शराब पीकर उत्पात मचाते गाली-गलौज करते पकड़ाता है तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जायेगा. मौके पर पूर्व सरपंच विशुनदेव यादव, गणेश प्रसाद यादव, योगी साह, प्रदीप साह, अमरेश कुमार, बनारसी साह, राजेंद्र साह, रौशन प्रसाद गुप्ता, ललित साह, महाजन साह, योगेंद्र साह, पांडव साह, छोटे लाल साह, राकेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें