20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rozgar Mela: मोदी सरकार का ‘मिशन रिक्रूटमेंट’ शुरू, केंद्र सरकार साल के अंत तक देगी 10 लाख सरकारी नौकरी

Rozgar Mela सीआरपीएफ सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों व विभागों में खाली पदों की समीक्षा की थी. इसमें 2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है

बिहार के मुजफ्फरपुर झपहां सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को आठवां रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें पैरा मिलिट्री फोर्स में उत्तर बिहार के नवचयनित 567 पुरुष व 25 महिला जवानों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के हाथों से असम राइफल में 12, सीआइएसएफ में 20, आइटीबीपी में 27, सीआरपीएफ में 446 और एसएसबी में 87 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. 

नियुक्ति पत्र देने के बाद केंद्रीय मंत्री ने नवचयनित जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश की आन-बान और शान हैं. उन्होंने पूरी तन्मयता और ईमानदारी से ड्यूटी करने की प्रेरणा दी. उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इससे पहले सीआरपीएफ बिहार सेक्टर मुख्यालय पटना की आइजी सीमा ढूंडिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. ग्रुप केंद्र झपहां के डीआइजी राम कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. 

सीआरपीएफ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों व विभागों में खाली पदों की समीक्षा की थी. इसमें 2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था. इसी कड़ी में 2023 में पैरा मिलिट्री फोर्स में नौकरी पक्की करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए सीआरपीएफ कैंप झपहां में आठवां रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. बिहार में दो जगह एसएसबी के ग्रुप मुख्यालय पटना व झपहां सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेले का आयोजन किया गया.

रोजगार मेले में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, वैशाली सांसद वीणा देवी, विधायक अरुण कुमार सिंह, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता व पूर्व मंत्री रामसूरत राय के अलावा सभी बलों व संगठनों के सीनियर अधिकारी मौजूद थे. समारोह के दौरान झपहां ग्रुप केंद्र के उप कमांडेंट एसके झा ने मंच संचालन किया. कमांडेंट राजेंद्र प्रसाद के साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद थे.

इनको मिला ज्वाइनिंग लेटर 

असम राइफल : 12 पुरुष

सीआइएसएफ : 19 पुरुष, एक महिला 

सीआरपीएफ : 431 पुरुष ,15 महिला 

आइटीबीपी : 22 पुरुष ,5 महिला 

एसएसबी : 83 पुरुष, 4 महिला

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel