19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की हर स्तर पर होगी स्वास्थ्य जांच, दी जायेंगी दवाएं

बरौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में मंगलवार को महिलाओं की काफी भीड़ जमा थी और उपस्थित महिलाओं की जांच कर उनको दवाएं दी जा रही थीं.

बरौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में मंगलवार को महिलाओं की काफी भीड़ जमा थी और उपस्थित महिलाओं की जांच कर उनको दवाएं दी जा रही थीं. यहां मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की जा रही थी. गौरतलब है कि इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में की गयी है, जो महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर तक चलाया जाना है. अभियान के दौरान प्रखंड के हर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार कर कैंप लगाया जाना है तथा महिलाएं स्वस्थ रहें, इसके लिए महिलाओं की बीमारियों की जांच कर उचित परामर्श तथा दवा आदि भी देनी है. कैंप में गैर संचारी रोग जैसे शुगर, बीपी, आंख की जांच तथा चश्मा का वितरण, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया का स्तर, कैंसर, टीबी तथा अन्य कई बीमारियों की जांच की जायेगी. कैंप में मोटापा कम करना, स्थानीय व क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिशु तथा छोटे बच्चों के आहार संबंधी आचरण तथा मासिक धर्म स्वच्छता संवर्धन और पोषण की जानकारी भी दी जायेगी. कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन भारती ने ब्लड दान देकर की तथा अन्य स्टाफ तथा लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया. कार्यक्रम में विधायक रामप्रवेश राय को मशाल जलाकर उद्घाटन करना था लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आ सके. अब हर गांव में महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा के लिए कैंपिंग की शुरूआत हो गयी है. कार्यक्रम में सभी चिकित्सक, एएनएम, आशा, ममता, स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार, छोटेलाल राम सहित सभी कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel