बरौली. माधाेपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 52.7 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़कर जेल भेजा है. पुलिस ने ये कार्रवाई माधोपुर पुल के पास की, जो सीवान और गोपालगंज जिले का बॉर्डर है. पकड़े गये दोनों धंधेबाज सीवान जिले के जामो थाना के गोपालपुर गांव के ठाकुर साह का बेटा शिवशंकर साह तथा बाबुहाता गांव के रामानंद प्रसाद का बेटा सतेंद्र कुमार है. थानाध्यक्ष सौरभ सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो धंधेबाज शराब लेकर बेचने के लिए माधोपुर पुल से होकर गुजरने वाले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपना जाल बिछाया, जिसमें दोनों फंस गये. पुलिस दोनों को शराब के साथ पकड़कर थाना ले गयी, जहां से प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

