21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साढ़े छह लीटर शराब और बाइक के साथ दो गिरफ्तार

बरौली. थाना क्षेत्र के सलोना मोड़ से पुलिस ने दो धंधेबाजों को साढ़े छह लीटर दारू और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बरौली. थाना क्षेत्र के सलोना मोड़ से पुलिस ने दो धंधेबाजों को साढ़े छह लीटर दारू और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये दोनों धंधेबाज नगर थाने के मानिकपुर गांव के बलिस्टर यादव तथा हरिहर यादव के बेटे क्रमश: मनोज यादव तथा धनंजय यादव हैं. पुलिस ने धंधे में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि पुलिस को धंधेबाजों द्वारा दारू बेचने ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर पुलिस के जवानों ने एनएच 27 के सलोना मोड़ पर वाहन जांच शुरू की. वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर दो सवार आते दिखे, जो पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने की फिराक में थे, लेकिन उनकी बाइक फिसल गयी और दोनों बाइक से गिर पड़े. पुलिस ने दाेनों बाइक सवारों की बाइक की तलाशी ली, तो सीट के नीचे तथा डिक्की से साढ़े छह लीटर दारू का टेट्रा पैक बरामद हुआ. धंधेबाजों ने बताया कि वे पार्टी करने के लिये ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel