19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्राइम और असामाजिक गतिविधियों पर रोक के लिए एटीएम, बैंकों से लेकर ज्वेलरी दुकानों तक हुई जांच, फुलवरिया पुलिस ने क्षेत्र में चलाया विशेष जांच अभियान

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए फुलवरिया पुलिस ने शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए फुलवरिया पुलिस ने शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव के नेतृत्व में बथुआ बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में यह सघन जांच की गयी, जिसमें स्थानीय बैंकों, एटीएम केंद्रों, ज्वेलरी दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को मुख्य रूप से शामिल किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि बाजारों में बढ़ती भीड़ और आपराधिक गतिविधियों की संभावना को देखते हुए संदिग्धों पर कड़ी नजर रखना आवश्यक हो गया था. इस अभियान में दारोगा राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. टीम ने बथुआ बाजार में स्थित बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही ज्वेलरी दुकानों में लगे सीसी कैमरों की जांच की गयी और दुकानदारों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये. अभियान के दौरान पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की. कई वाहनों के कागजातो की जांच करते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह केवल एकदिवसीय अभियान नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जायेगा, ताकि अपराधियों में डर बना रहे और आम जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel