बरौली. प्रखंड का उमावि बघेजी वंदे मातरम् के नारों से गूंज रहा था. साथ ही गूंज रही थी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जा रही संगीतमय प्रस्तुति. यहां पिछले पांच दिनों से स्काउट एवं गाइड द्वारा छात्रों में चरित्र निर्माण सहित अन्य कई तरह की विधाओं का बीजारोपण हो रहा था. पांच दिनों में छात्रों ने बेहतर चरित्र निर्माण कैसे हो, हस्तकला में उपयोगी कुशलता कैसे प्राप्त हो तथा सेवा की भावना से किस तरह कार्य किये जाते हैं, इसकी विधिवत जानकारी ली. गोपालगंज स्काउट से पहुंचे शिक्षक रवि कुमार ने छात्रों के बीच कई तरह की संगीतमय प्रस्तुति कर छात्रों में कई तरह के गुण भरे. स्कूल में छात्रों के बीच कुल कई तरह के आयोजनों की प्रस्तुति हुई, जिनमें स्वागत गान, भारत माता, सात शहीद, छठ पूजा, झिझिया, आदर्श विवाह, दहेज प्रथा, जीना है तो पापा शराब मत पीना, पर्यावरण संरक्षण, मेरे देश की धरती, जनसंख्या विस्फोट, गांधीजी का अमर संदेश, कृष्ण-सुदामा मिलन, देश रंगीला, मां-बाप का दिल न दुखा, प्लास्टिक जागरूकता, मतदाता जागरूकता, चटक-मटक, जलवा, मोहम्मद के दर पर तथा स्वच्छता चला गांव की ओर आदि रहे जिनमें छात्रों ने नाटक, गीत आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी. एचएम संजय कुमार त्रिवेदी तथा रवि कुमार ने बताया कि स्काउट का उद्देश्य देश के लिए अच्छे नागरिक का निर्माण करना है. इसका मिशन स्काउट प्रॉमिस एंड लॉ पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है, ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके. यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग प्रायोजित था, पांच दिनों में छात्रों ने बहुत कुछ सीखा है जो उनके बेहतर नागरिक बनायेगी. कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. पुरस्कृत होने वाले छात्रों में प्रिंस कुमार. रवि, अखिलेश, सूरज, करन, काजल, निशा, अनिता, आशु पलक, प्रीति, पूजा तथा शिक्षकों में सुनील कुमार, उपेंद्र सिंह, परमात्मा प्रसाद, फिरोज अहमद, शिक्षिका रेखा कुमारी, बिंदु कुमारी, अल्पना कुमारी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

