बरौली. गुरुवार को एसपी अवधेश दीक्षित बरौली पहुंचे तथा थाने में दर्ज काड संख्या 300/25 की गहन जांच की. एसपी कांड में वर्णित घटनास्थल पर भी पहुंचे, घटनास्थल का मुआयना किया, पकड़े गये एक आरोपित से पूछताछ भी की तथा आइओ को दिशा-निर्देश भी दिया. घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता द्वारा आरोपित बनाये गये चार लोगों में से पुलिस ने एक आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि जिस दिन बरौली का ऐतिहासिक अखाड़ा मेला बीता, उसी रात करीब साढ़े 12 बजे थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को, जो शौच के लिए गयी थी, उसी गांव के दो युवकों ने उसका मुंह दबाकर खेत में उठा ले गये तथा बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. तभी पास से गुजर रहे गांव के दो अन्य युवकों ने जब घटना को देखा, तो वे वीडियो बनाने लगे और धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे. सभी के चले जाने के बाद युवती घर आयी. लेकिन डर के मारे किसी को बता नहीं सकी. अगले दिन जब गांव के लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो पीड़िता अपनी मां के साथ थाना पहुंची. उसकी मां ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर पुलिस ने आरोपितों के घर छापेमारी शुरू कर दी, जिसमें एक आरोपित धर्मेंद्र उर्फ गोलू पकड़ में आया, बाकी सभी फरार हैं. थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि बाकी के आरोपित भी जल्द गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

