बरौली. थाने की नयी थानाध्यक्ष के रूप में महिला थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने योगदान किया है. सोमवार को प्रखंड के समाजसेवियों तथा विश्व श्रीराम सेना के सदस्यों ने थानाध्यक्ष का स्वागत किया और उनको अंगवस्त्र, बुके, प्रतीक चिह्न आदि देकर सम्मानित किया. मौके पर थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि महिला अपराध से संबंधित अपराधियों पर निगाह तो रहेगी ही, दारू के अवैध धंधेबाजों पर भी कड़ी निगाह रहेगी. मैंने आते ही यहां के अपराध कांडों की समीक्षा की, तो पाया कि यहां जमीन के मामले में मारपीट के सर्वाधिक मामले दर्ज हैं. अब तो राजस्व विभाग ने महाअभियान चलाकर इसे खत्म करने की दिशा में बेहतर कदम उठाया है, इससे जमीन के मामले समाप्त होंगे. थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध करने की सोचने वालों से कहना है कि वे सुधर जाएं, किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. हर हाल में हर अपराधियों पर नकेल कसना मेरी प्राथमिकता होगी. थानाध्यक्ष को सम्मानित करने वालों में विश्व श्रीराम सेना के जिला संयोजक विनोद योगी, चुनमुन तिवारी, रोहित पांडेय, सन्नी सिंह, ब्रजेश यादव सहित दर्जनों समाजसेवी थे. समाजसेवियों ने भी नये थानाध्यक्ष पर भरोसा जताया तथा कहा कि नये थानाध्यक्ष के आने से शहर में होने वाले अपराध में कमी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

