बरौली. आठ दिसंबर को प्रखंड का प्रेमनगर आश्रम पहलवानों की हुंकार से गूंजेगा और यहां न केवल देश के नामी गिरामी पहलवान यहां पहुंचेंगे बल्कि नेपाल के पहलवान भी आयेंगे. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां दंगल समिति के द्वारा आयोजन किया जा रहा है और तैयारियां जोर-शोर से जारी है. जानकारी देते हुए दंगल समिति के अध्यक्ष लालबाबू यादव ने बताया कि बरौली के ऐतिहासिक अखाड़ा मेले के अगले दिन पुरखों के समय से दंगल का आयोजन यहां होते आ रहा है. आज के परिवेश में जब युवा मोबाइल के गेम की ओर खीचे जा रहे हैं, देहाती खेल भूल रहे हैं. ऐसे में युवाओं को ग्रामीण खेलों की ओर खींचने का यह प्रयास है ताकि युवा अधिक से अधिक शारीरिक खेलों की ओर आकर्षित हों और उनका शरीर मजबूत बने. कार्यक्रम की सफलता के लिए राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव, पूर्व मुखिया राधाकिशुन चौधरी, रामनरेश चौधरी, संजय यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पन्ना लाल यादव आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

