बरौली. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को लोडेड कट्टा तथा चोरी की बाइक के साथ प्रेमनगर आश्रम के पास से पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपित ग्राम झखड़ा, थाना पिपराकोठी, जिला पूर्वी चंपारण के कपिलदेव साह का बेटा लवकुश कुमार है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर है और उसके पास देशी कट्टा भी है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस और चाकचौबंद हो गयी तथा एक-एक वाहन की तलाशी लेने लगी. इसी बीच आरोपित बाइक से पहुंचा और वाहन जांच होते देख भागने की फिराक में लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया. जांच करने पर उसके पास से कट्टा और एक गोली मिली. बाइक की जांच की गयी, तो वह भी चोरी की निकली. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

