19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष मनाने की रूपरेखा और उत्सव की तैयारी के लिए बैठक

बरौली. वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे एक सौ वर्ष का हो गया और इस उपलक्ष्य में संघ के कार्यकर्ता शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

बरौली. वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे एक सौ वर्ष का हो गया और इस उपलक्ष्य में संघ के कार्यकर्ता शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस तैयारी को लेकर रविवार की सुबह साढ़े सात बजे से कोल्ड स्टोर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया. संघ के खंड कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर उत्सव का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कार्यक्रम की सफलता के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है ताकि सभी सदस्य इसे और बेहतर बनाने के लिए अपनी राय तथा विचार रख सकें. खंड कार्यवाह ने बैठक में शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए कार्य विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर सदस्यों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने सामाजिक समरसता के जरिये बदलाव लाने का आह्वान किया और कहा कि पहले संघ को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब सभी जानते हैं और मानते भी हैं. हमें छुआछूत के भाव को पूरी तरह मिटाना है. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म का मतलब समझाया और कहा कि हिंदू धर्म का मतलब सबसे उदार मानव होना है, जिसे सब कुछ स्वीकार हो. उन्होंने आगे बताया कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर बरौली में भव्य पथ संचलन की तैयारी की जा रही है और केवल बरौली से पांच सौ गणवेशधारी स्वयंसेवक अपेक्षित हैं. इसका समय निर्धारण किया जाना है. बैठक में प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख राजेश कुमार, जिला प्रचारक जितेश, व्यवस्था प्रमुख कन्हैया कुमार, संतोष प्रसाद, प्रभात गुप्ता, राजू सिंह, लोहा सिंह, चितलाल साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel