बरौली. प्रखंड की बेलसंड पंचायत स्थित सिद्धपीठ मां नकटो भवानी मंदिर शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही आस्था का महान केंद्र बन गया है. यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. यहां कई राज्यों सहित नेपाल से भी माता रानी के दर्शन को भक्त पहुंचते हैं. इसके अलावा प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में दशहरा शुरू होते ही पहले दिन कलश स्थापना की गयी. देवीगंज में पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की अराधना की गयी तथा अहले सुबह से माता के जयकारे गूंजने लगे. कई भक्त अहले सुबह से माता के चरणों में बैठकर ह्रीं शिवायै नम: मंत्र का जाप करते दिखे. परिसर की पुरानी दुकानों के अलावा मेले को लेकर अन्य कई प्रसाद व फूल-माला की दुकानें भी सजने लगी हैं. भक्तों की सुविधा के लेकर ग्रामीण स्तर पर साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर युवक अलर्ट हैं. कई दिन पहले से मंदिर परिसर के आसपास की सफाई कर दी गयी है तथा मेला में आने वाले भक्तों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. मंदिर को सजा-संवार दिया गया है. मंदिर के आसपास हर साल शारदीय व चैत्र नवरात्र के मौके पर मेला लगता है. मेले में दूर-दराज से दुकान लेकर व्यवसायी आते हैं. मां नकटो मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडेय ने बताया कि एक-दो दिन में ग्रामीणों तथा मंदिर समिति के सौजन्य से यहां भारी मेला लगेगा. मेले को सफल बनाने के लिए लोजपा जिला महासचिव रंजन तिवारी, राकेश तिवारी, विकास कुमार, लखन चौरसिया, उप सरपंच वीरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

