28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मजदूरों को लगा करंट, दो की मौत

गोपालगंज : विद्युतीकरण कार्य में लगे बेतिया के दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य मजदूर झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हादसा मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा में हुआ. मृतक मजदूर बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के खर्ग पोखरिया गांव के […]

गोपालगंज : विद्युतीकरण कार्य में लगे बेतिया के दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य मजदूर झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हादसा मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा में हुआ. मृतक मजदूर बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के खर्ग पोखरिया गांव के निवासी दिलदार मियां (25) व आमीर मियां के पुत्र कामिल मियां (23) बताये गये हैं. वहीं, करंट से झुलसे मजदूर भी इसी गांव के साहेब सुहैन (22), बुधन मियां (18) तथा राम राज कुमार (20) बताये गये हैं. हादसे के बाद विद्युतीकरण का काम करा रहा ठेकेदार फरार हो

गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खैरटवां गांव में टेक्नो कंपनी की ओर से विद्युतीकरण का कार्य कराया जा
रहा था. संवेदक को ठेके पर देकर विद्युत पोल लगाया जा रहा था. नहर किनारे विद्युत पोल जहां लग रहा था, वहां
पांच मजदूरों को लगा…
हाइटेंशन तार गुजरा था. संवेदक ने हाइटेंशन तार में विद्युत प्रवाह कटवाये बिना ही पोल लगवाने का काम शुरू करा दिया जिसके कारण पोल हाइटेंशन तार से टकरा गया. काम कर रहे बेतिया के पांच मजदूर करेंट की चपेट में आ गये. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल विद्युत कंपनी ने करेंट प्रवाह को काट दिया. तबतक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. करेंट से झुलसे मजदूरों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम जांच करने में जुट गयी है.
कुचायकोट पुलिस का कहना है कि दो लोगों की मौत हुई है. संवेदक का पता नहीं चल सका है. पीड़ित परिजनों को सूचना दी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
कुचायकोट थाने के खैरटवा में विद्युल पोल लगा रहे थे मजदूर
तीन अन्य मजदूर झुलसे, सभी मजदूर बेतिया के चनपटिया के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें