साइबर अपराधियों के निशाने पर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं. पिछले एक माह से बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को लूटा जा रहा है. आसानी से अपराध को अंजाम देकर ग्राहकों की गाढ़ी कमाई पर मौज किया जा रहा है.
Advertisement
बैंक के ग्राहकों से 24 घंटे में उड़ाये डेढ़ लाख
साइबर अपराधियों के निशाने पर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं. पिछले एक माह से बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को लूटा जा रहा है. आसानी से अपराध को अंजाम देकर ग्राहकों की गाढ़ी कमाई पर मौज किया जा रहा है. गोपालगंज : बैंक ऑफ इंडिया की सासामुसा शाखा से लगभग एक सौ ग्राहकों के […]
गोपालगंज : बैंक ऑफ इंडिया की सासामुसा शाखा से लगभग एक सौ ग्राहकों के खाते से तीन करोड़ की राशि चपत लगाये जाने की घटना के बाद महम्मदपुर ब्रांच से भी 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक की राशि उड़ा ली गयी है. साइबर अपराधी बड़ी ही आसानी से बैंक खाते की राशि को उड़ा कर मौज कर रहे हैं. ताजा मामला महम्मदपुर के गुड्डू कुमार सोनी का है. इनके खाते से 1764 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग की गयी है. इससे पूर्व सुपौली के संजय राय के एकाउंट से 80 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये. इसकी जांच की गयी, तो पता चला हवाई जहाज का टिकट, वोडाफोन रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग की गयी है
पड़रिया के विनोद कुमार के एकाउंट से 5000, तो झाझवा गांव की कुंती देवी के एकाउंट से 37 हजार 600 रुपये उड़ा लिये गये. इन मामलों में बैंक की तरफ से दी गयी सलाह के बाद पीड़ित ग्राहकों ने थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिये हैं. जिस प्रकार साइबर अपराधी बैंक ऑफ इंडिया के खातों को ही निशाना बना रहे हैं, इससे ग्राहक बैंक की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ग्राहकों की मानें, तो इनके घर में पासबुक है, एटीएम है, पिन कोड गोपनीय है, किसी को बताया नहीं तो उनके खातों से पैसे कैसे निकल रहे हैं.
यह मामला गंभीर जांच का विषय है.
कार्रवाई करने से कतरा रही पुलिस : पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में भी कतरा रही है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशुआपुर की रहनेवाली गुड्डी कुमारी के खाते से 15 हजार रुपये की आइडिया मनी से खरीदारी की गयी. जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो वह अवाक रह गयी.
इस मामले में जब उसने बैंक में पता किया, तो बताया गया कि आइडिया मनी से खरीदारी की गयी है. उसने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से कतरा रही है.
झांसा देकर निकल रही राशि
बैंक ऑफ इंडिया की सासामुसा शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार बताते हैं कि लोगों को अपने जाल में फंसा कर साइबर अपराधी उनके गोपनीय पासवर्ड और एटीएम का नंबर जान कर राशि निकाल रहे है. बैंक की तरफ से स्पष्ट आग्रह किया जा रहा है कि किसी को भी अपना पासवर्ड या एटीएम से संबंधित जानकारी न दें. कई मामले आ चुके हैं. पुलिस को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करनी है.
इनके खाते से गायब हो चुकी है राशि
चंचल कुमार सहनी तिवारी माटिहनिया 30 हजार
सत्यप्रकाश पांडेय गोपालपुर 4500 सौ
अमरजीत कुमार राजापुर 12 हजार
गणेश गुप्ता चमारीपट्टी 17 हजार
खुर्शीद आलम आशंधी महुअवा 10 हजार
जितेंद्र तिवारी मकसूदपुर 24 हजार
हरेंद्र प्रसाद रूपछाप 22 हजार
राकेश यादव तिवारी मटिहनिया 22 हजार
सबिता देबी भठवा परसुराम 67 हजार
हसमुद्दीन मिया अमवा विजयपुर 11 हजार
जयचंद्र राम मानियारा 38 हजार 9 सौ
कयामुद्दीन अंसारी अमवा विजयपुर 60 हजार
गुड्डी कुमारी इशुआपुर 15 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement