सर्द और शुष्क पछुआ के कारण तापमान घटा
Advertisement
इस सप्ताह बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
सर्द और शुष्क पछुआ के कारण तापमान घटा मार्च में पहली बार 30 के नीचे आया तापमान गोपालगंज : करीब 20 किलोमीटर की गति से चलनेवाली शुष्क और सर्द पछुआ हवाओं के कारण 24 घंटे में अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस (डिसे) घट कर 28.6 पर आ गया. यह हफ्ते भर का न्यूनतम है. […]
मार्च में पहली बार 30 के नीचे आया तापमान
गोपालगंज : करीब 20 किलोमीटर की गति से चलनेवाली शुष्क और सर्द पछुआ हवाओं के कारण 24 घंटे में अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस (डिसे) घट कर 28.6 पर आ गया. यह हफ्ते भर का न्यूनतम है. साथ ही मार्च में पहली बार यह 30 के नीचे आया है. हालांकि चटक धूप और शुष्क हवा (नमीं 35-21 फीसदी) के नाते न्यूनतम तापमान पर बहुत फर्क नहीं पड़ा. न्यूनतम तापमान सामान्य 13.1 डिसे और औसत से करीब रहा. पछुआ हवा के कारण चटक धूप भी ज्यादा असर नहीं कर सकी. मौसम साफ रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने गोपालगंज के बारे में 11 मार्च तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर के नाते न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. बुधवार और गुरुवार को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा.
इस दौरान आंशिक बादल रहेंगे और छिटपुट बारिश भी संभव है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29-32 और न्यूनतम 13-18 डिसे के बीच रहेगा. विभाग पहले ही मार्च के दूसरे हफ्ते में मौसम के बिगड़ने का पूर्वानुमान जता चुका है. इसके मुताबिक सात मार्च से ही आंशिक बादल आ जायेंगे. ऐसा हुआ तो यह सिलसिला 12 मार्च तक जारी रह सकता है. 9, 10 और 11 मार्च को हल्की बारिश और 12 को अपेक्षाकृत ठीकठाक बारिश भी संभव है.
मौसम एक हफ्ते का
तारीख/माह अधिकतम न्यूनतम
27 फरवरी 30.4 11.4
28 फरवरी 29.8 11.2
01 मार्च 32.8 13.8
0 2 मार्च 31.5 14.4
0 3 मार्च 32.8 16.8
0 4 मार्च 32.3 16.9
0 5 मार्च 31.4 16.7
(स्रोत- मौसम विभाग, तापमान डिसे में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement