सूचना देनेवालों को मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार
Advertisement
भोरे के दो युवकों पर चंडीगढ़ में इनाम घोषित
सूचना देनेवालों को मिलेगा 50 हजार का पुरस्कार भोरे : चंडीगढ़ में हुए एक हत्याकांड के मामले में फरार भोरे के दो युवकों पर चंडीगढ़ पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके लिए भोरे में जगह-जगह इश्तेहार लगाये गये हैं, साथ ही चंडीगढ़ पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर […]
भोरे : चंडीगढ़ में हुए एक हत्याकांड के मामले में फरार भोरे के दो युवकों पर चंडीगढ़ पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके लिए भोरे में जगह-जगह इश्तेहार लगाये गये हैं, साथ ही चंडीगढ़ पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्र के पुत्र मणिकांत मिश्र एवं कटेया थाना क्षेत्र के खलवागांव निवासी सोमेश्वर मिश्र के पुत्र विशाल कुमार चंडीगढ़ की एक फैक्टरी में काम कर रहे थे.
इसी दौरान दोनों फैक्टरी के अंदर ही 12 जनवरी को एक मजदूर की हत्या कर वहां से फरार हो गये थे. चंडीगढ़ पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र भाग एक में कांड संख्या 14/17 दर्ज किया था. कांड दर्ज करने के बाद वहां के एसएचओ दविंदर सिंह पुलिस बल के साथ 12 दिनों तक भोरे में उनकी तलाश में छापेमारी करते रहे. उनके नहीं मिलने पर चंडीगढ़ सेक्टर 26 के डीएसपी सतीश कुमार ने दोनों के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इधर, दोनों की गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ पुलिस की टीम गोपालगंज एवं उसके बाकी ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि दोनों की सूचना देनेवालो को 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा.साथ ही उनकी गोपनीयता बरकरार रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement