थावे और मांझा में बने हाइटेक प्रखंड सह अंचल कार्यालय
Advertisement
20 करोड़ की योजनाओं का आज होगा उद्घाटन
थावे और मांझा में बने हाइटेक प्रखंड सह अंचल कार्यालय नाली व गली योजनाओं का भी होगा उद्घाटन थावे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. थावे प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय को नौ करोड़ की लागत से हाइटेक तरीके से बनाया गया है. थावे के साथ ही मांझा प्रखंड और अंचल […]
नाली व गली योजनाओं का भी होगा उद्घाटन
थावे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. थावे प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय को नौ करोड़ की लागत से हाइटेक तरीके से बनाया गया है. थावे के साथ ही मांझा प्रखंड और अंचल कार्यालय को 10 करोड़ की लागत से भव्य बनाया गया है.
मिनी सचिवालय की तरह प्रखंड कार्यालय मंगलवार से काम करना शुरू कर देगा. उदघाटन के लिए इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन मंगलवार को होगा. साथ ही पंचायती राज विभाग की तरफ से लगभग एक करोड़ की लागत से बनायी गयी नाली और गली का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री हेलीपैड से उतर कर भवन का उद्घाटन करने थावे प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे, जहां से मांझा प्रखंड का भी उद्घाटन करेंगे. उसके बाद लक्षवार जाकर दलित बस्ती में परिभ्रमण करेंगे तथा ग्राम संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर दिन के 11.45 बजे लौट जायेंगे.
एक नजर में कार्यक्रम
होमगार्ड मैदान में सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा- सुबह 10.25 बजे
नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उल्घाटन- 10.30 बजे
लक्षवार के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान- 10.35 बजे
लक्षवार में खुले में शौचमुक्त हर घर जल नल, बिजली कार्यक्रम का निरीक्षण- 10.45 बजे
लक्षवार से हेलीपैड के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान- 11.30
होमगार्ड मैदान से बड़का गांव पचरुखी सीवान के लिए प्रस्थान- 11.40 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement