Advertisement
मौसम पलटा, हुई रिमझिम बारिश
उत्तर बिहार में पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ का असर गोपालगंज : जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. मौसम अचानक 26 जनवरी की रात में पलट गया. हवा की झोंकाें के साथ शुक्रवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही. रिमझिम बारिश होने से शहर की सड़कों में फिसलन बढ़ गयी. तापमान अचानक तीन डिग्री नीचे गिर […]
उत्तर बिहार में पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ का असर
गोपालगंज : जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. मौसम अचानक 26 जनवरी की रात में पलट गया. हवा की झोंकाें के साथ शुक्रवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही. रिमझिम बारिश होने से शहर की सड़कों में फिसलन बढ़ गयी. तापमान अचानक तीन डिग्री नीचे गिर गया जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. शहर में भींगते हुए लोग आपने कार्यों को निबटाते हुए देखे गये.
पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. सुबह सूर्य ने अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास जरूर किये, लेकिन बादलों ने डेरा जमा किया. दोपहर में भी शाम जैसा नजारा देखने को मिला. अचानक अधिकतम तापमान तीन डिग्री घट कर 21.4 तथा न्यूनतम तापमान 10.8 से घट कर 9.1 पर आ गया. 20 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चलती रही, जबकि कि पूर्वी हवा भी धरती से 2 किलो मीटर उंचाई पर चलती रही. आर्द्रता बढ़ कर 92 फीसदी पर आ गयी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो शनिवार को भी बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर बिहार में पहुंच गया है.
इसका असर तीन दिनों तक रहने की संभावना है. हालांकि मौसम खुश्क बना रहेगा. तापमान में गिरावट आयेगी. अगले 31 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 21-22 तथा न्यूनतम तापमान 7-9 के बीच रहने की संभावना है.
रबी के लिए सोना, सरसों के लिए हानि : शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश से गेहूं की फसल को काफी राहत मिली है. आलू और सरसों की फसलों के लिए बारिश से हानि हुई है. सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र प्रसाद की मानें, तो अनुमान के अनुरूप बारिश नहीं हुई है. इस हल्के बारिश से गेहूं की फसल के लिए काफी फायदा पहुंचा है. मक्का, गन्ना को भी लाभ हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement