15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 28 पर कुचायकोट से तमकुही तक महाजाम

परेशानी . 20 किमी तक हजारों की संख्या में जाम में फंसे ट्रक सासामुसा : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर रविवार को महाजाम लगा रहा. पिछले 24 घंटे से वाहनों की लंबी कतार लगी है. बलथरी समेकित जांच चौकी से लेकर यूपी के तमकुही राज तक वाहनों का जाम शनिवार […]

परेशानी . 20 किमी तक हजारों की संख्या में जाम में फंसे ट्रक

सासामुसा : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर रविवार को महाजाम लगा रहा. पिछले 24 घंटे से वाहनों की लंबी कतार लगी है. बलथरी समेकित जांच चौकी से लेकर यूपी के तमकुही राज तक वाहनों का जाम शनिवार की दोपहर से लगा है. करीब 20 किलोमीटर तक हजारों की संख्या में ट्रक और अन्य बड़े वाहन जाम में फंसे हैं. रविवार की सुबह से यूपी और बिहार के पुलिस अधिकारी जाम को हटाने में जुटे थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को मानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर वाहनों का परिचालन यूपी बॉर्डर से रोका गया था.
इसके कारण एनएच पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कार्यक्रम समाप्त होने पर दोपहर बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. इधर, समेकित जांच चौकी पर वाहनों की इंट्री प्रक्रिया पूरी कराने में समय लग रहा है. एक-–एक वाहनों की इंट्री कराने के बाद ही यूपी के वाहनों को बिहार में प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही पुलिस सभी वाहनों की जांच कर रही है. इसके कारण वाहनों का जाम बढ़ता गया. जाम की स्थिति यह है कि बिहार के बॉर्डर से लेकर यूपी में 20 किलोमीटर तक वाहन फंसे हैं.
एंबुलेंस व पर्यटकों को परेशानी
नेशनल हाइवे पर जाम के कारण यूपी के कुशीनगर जानेवाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तमकुही के पास कई ऐसे पर्यटक वाहन रविवार की सुबह से ही फंसे हुए हैं. वहीं गोपालगंज से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज को लेकर जानेवाले एंबुलेंस चालकों को भी जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जाम हटाने में जुटे यूपी व बिहार के पुलिस अधिकारी
क्या कहते हैं अधिकारी
शनिवार को परिचालन बंद रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. वाहनों का जाम न लगे, इसके लिए चेक पोस्ट पर सभी कर्मी लगे हैं.
अमिताभ मिश्र, प्रभारी नोडल पदाधिकारी सह वाणिज्य कर उपायुक्त, बलथरी चेक पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें