उचकागांव : सरकार द्वारा मद्य निषेध के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला में करीब 30 हजार लोगों ने भाग लिया. बरगछिया रेलवे ढाला के समीप से कुचायकोट की सीमा सनाह माधो तक करीब 30 हजार लोग मानव शृंखला का गवाह बने. इस दौरान एडीएम परमानंद सिंह, बीडीओ मारकंडेय राय, सीओ अशोक शर्मा आदि मॉनीटरिंग करते रहे. मुख्य सड़क पर चरपहिया एवं दोपहिया वाहनों को रोक दिया गया था. जगह-जगह बैरियर बना कर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.
नवादा परसौनी पंचायत के मुखिया अक्षय लाल यादव, परसौनी खास पंचायत के मुखिया मोहन लाल प्रसाद, साखे खास पंचायत की मुखिया मंजु देवी व पैक्स अध्यक्ष शिवजी चौधरी आदि ने भाग लिया. मानव शृंखला कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान तीन स्कूली छात्राएं बेहोश हो गयीं. हालांकि मेडिकल टीम ने तत्परता दिखलाते हुए बच्चों का प्राथमिक उपचार डाॅ खाबर इमाम के नेतृत्व में किया. छात्राओं में अपग्रेड मिडिल स्कूल, पेंदुला खास की गुड़िया कुमारी व दीपक कुमार तथा सनाह माधो की रागिनी कुमारी शामिल हैं.