गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज खबर की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के ईटवा पुल के पास से पुलिस ने दो महिलाओं का शव बरामद किया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो शव देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शव के मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं महिलाओं के शव मिलने की घटना के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी और भारी संख्या में शव देखने के लिये लोग जमा हो गये. बताया जा रहा है कि अभी तक इन दोनों महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं के शव कामकाजी महिलाओं के हैं, जो पड़ोस के ईटावा में काम करने आती हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो शव की स्थिति ठीक नहीं है और दोनों के शरीर में कोई भी गहना नहीं है. मृतकों के कान-नाक और हाथ में रहने वाले गहने गायब हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.