गोपालगंज : बरौली थाने के कोटवा गांव में आपसी विवाद को लेकर ननद-भाभी सहित चार महिलाओं पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया,
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोटवा गांव की मीरा कुमारी के ताट को भैंस तोड़ रही थी. इसका विरोध करने पर मीरा कुमारी, सुदामा देवी, उषा देवी और आरती देवी पर फरसे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों की मदद से घायल महिलाओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया.