चौकसी . सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे पुलिस के अधिकारी, िदन भर रही शांति
दुर्गापूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में झड़प और उपद्रव की घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के चौक- चौराहों से लेकर गली-मुहल्ले तक सुरक्षा बलों को तैनात कर पल-पल स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
गोपालगंज : उपद्रव के बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस तैनात है. शहर की सुरक्षा को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पुलिस शहर की सड़कों पर लगातार गश्त कर रही है. बीएमपी की महिला बटालियन को भी बुला लिया गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों की गली- मुहल्लों में भी पुलिस के दंडाधिकारी तैनात हैं. जो पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गयी है. उपद्रवियों की ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी चल रही है.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक एक लोगों की तलाश की जा रही है. शहर के बिगड़े हालात को देखते हुए मुजफ्फरपुर एवं अन्य शहर से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है. शहर के आंबेडकर चौक, जंगलिया चौक, जनता सिनेमा रोड, पुरानी चौक, घोष मोड़, तुरकहां की सुरक्षा के लिए वरीय अधिकारी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे है. अपने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. शहर की स्थिति को सामान्य करने के लिए चारों तरफ से पहल की जा रही है. डीएम राहुल कुमार, एसपी रवि रंजन कुमार नगर थाना में बैठक कर कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
160 लोग पुलिस के रडार पर
शहर के माहौल को बिगाड़ने वाले तत्वों की कुंडली खंगाल कर उन पर कार्रवाई चल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो लगभग 160 लोग पुलिस के रडार पर है, जिनका इतिहास और पारिवारिक पृष्ठ भूमि तैयार किया जा रहा. पुलिस के सख्ती के आगे उपद्रवियों का एक नहीं चला. शनिवार की सुबह से प्रशासन के सख्ती के कारण उपद्रवियों की हौसला पस्त पड़ता गया. शनिवार को कही से किसी भी तरह के झड़प या उपद्रव की घटना नहीं हुई.
खुफिया एजेंसियों ने संभाली कमान : खुफिया एजेंसियों ने उपद्रव की घटना के बाद शहर में पहुंच कर कमान संभाल लिया है. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सरकार हर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. खुफिया विभाग के वरीय अधिकारी गोपनीय तरीके से पूरे घटना क्रम की सच्चाई को उजागर करने में जुटे हुए है. खुफिया विभाग उपद्रवियों तक पहुंचने के लिए अपने स्तर से काम करना शुरू कर दिया है. उपद्रव में बाहरी लोगों के भी शामिल होने की संभावना को खंगाला जा रहा है.
प्रतिमा विसर्जन के बाद हुए उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है. मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में तैनात किया गया है. अधिकारियों को एहतियात के तौर पर चौकसी बरतने को कहा गया है. किसी भी धार्मिक स्थल पर धार्मिक भावना को उकसानेवालों पर कार्रवाई करने का आदेश पुलिस को दिया गया है. शहर के जंगलिया स्थित धार्मिक स्थान पर पुलिस अधिकारी उदय कुमार के साथ पुलिस तैनात थे.
जबकि थावे रोड स्थित कौशल्या चौक के पास मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत तैनात दिखे. वहीं पुरानी चौक स्थित धार्मिक स्थान पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अलर्ट रही. शहर के अलावे ग्रामीण इलाके में भी पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
शहर में फ्लैग मार्च करते डीएसपी एवं दंडाधिकारी व शहर में फ्लैग मार्च करतीं बीएमपी की महिला बटालियन.