गोपालगंज : गांधी जयंती के मौके पर दो अक्तूबर को सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीएम राहुल कुमार को निर्देश दिया है. गोपालगंज जिले की सभी 234 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन की जिम्मेवारी मुखिया की है.
अगर मुखिया के द्वारा ग्राम सभा आयोजन नहीं किया जाता है, तो पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी (बीडीओ)के द्वारा ग्राम सभा की बैठक की जायेगी. ग्राम सभा की बैठक में बीडीओ स्वयं या अपने द्वारा प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मी को भी हिस्सा लेने के लिए भेज सकते हैं. ग्राम सभा के दौरान पंचायत की वार्षिक लेखा विवरणी, प्रशासनिक प्रतिवेदन, अगले वर्ष के लिए ग्राम पंचायत की बजट, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान शुरू होनेवाले प्रस्तावित विकास कार्यक्रम एवं निगरानी समिति के प्रतिवेदन पर विचार किया जायेगा.
वहीं ग्राम सभा के दौरान सामाजिक,आर्थिक एवं जातीय आधारित जनगणना के तहत चिह्नित परिवारों को आजीविका को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जायेगी एवं ग्राम पंचायत की आधारभूत संरचना में सुधार कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं का अनुमोदन किया जायेगा.
साथ ही महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना के तहत चिह्नित किसानों की जमीन पर कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं को अनुमोदित कराया जायेगा. वर्ष 2017-18 का श्रम बजट का निर्माण भी ग्राम सभा के द्वारा किया जायेगा. संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा ग्राम सभा के समक्ष 36 बिंदु उपस्थापित किये जायेंगे, जिस पर निर्धारित माप दंड के अनुसार योजनाओं का चयन किया जायेगा.ग्राम सभा पंचायत मुख्यालय, पंचायत सरकार भवन या अन्य सार्वजनिक स्थान पर ही की जायेगी.