29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामसभा . गांधी जयंती पर सभी पंचायतों में होगी ग्राम सभा

गोपालगंज : गांधी जयंती के मौके पर दो अक्तूबर को सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीएम राहुल कुमार को निर्देश दिया है. गोपालगंज जिले की सभी 234 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. पंचायतों में ग्राम […]

गोपालगंज : गांधी जयंती के मौके पर दो अक्तूबर को सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने डीएम राहुल कुमार को निर्देश दिया है. गोपालगंज जिले की सभी 234 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन की जिम्मेवारी मुखिया की है.

अगर मुखिया के द्वारा ग्राम सभा आयोजन नहीं किया जाता है, तो पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी (बीडीओ)के द्वारा ग्राम सभा की बैठक की जायेगी. ग्राम सभा की बैठक में बीडीओ स्वयं या अपने द्वारा प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मी को भी हिस्सा लेने के लिए भेज सकते हैं. ग्राम सभा के दौरान पंचायत की वार्षिक लेखा विवरणी, प्रशासनिक प्रतिवेदन, अगले वर्ष के लिए ग्राम पंचायत की बजट, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान शुरू होनेवाले प्रस्तावित विकास कार्यक्रम एवं निगरानी समिति के प्रतिवेदन पर विचार किया जायेगा.

वहीं ग्राम सभा के दौरान सामाजिक,आर्थिक एवं जातीय आधारित जनगणना के तहत चिह्नित परिवारों को आजीविका को सुनिश्चि›त करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जायेगी एवं ग्राम पंचायत की आधारभूत संरचना में सुधार कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं का अनुमोदन किया जायेगा.

साथ ही महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना के तहत चिह्नित किसानों की जमीन पर कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं को अनुमोदित कराया जायेगा. वर्ष 2017-18 का श्रम बजट का निर्माण भी ग्राम सभा के द्वारा किया जायेगा. संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा ग्राम सभा के समक्ष 36 बिंदु उपस्थापित किये जायेंगे, जिस पर निर्धारित माप दंड के अनुसार योजनाओं का चयन किया जायेगा.ग्राम सभा पंचायत मुख्यालय, पंचायत सरकार भवन या अन्य सार्वजनिक स्थान पर ही की जायेगी.

ग्राम पंचायत मुख्यालय से अलग किसी निजी मकान या व्यक्तिगत स्थल पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है, तो संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव दोषी माने जायेंगे तथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
ग्रामीणों की मौजूदगी में योजनाओं का होगा चयन
इन योजनाओं पर विचार
ग्राम पंचायत में गरीबी उन्मूलन के लिए बनेगी रणनीति
आजीविका के अवसरों में वृद्धि एवं जीविका के तहत उत्पादक संस्थाओं के लिए रणनीति तैयार करना
प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता लाने के प्रयास पर चर्चा
मनरेगा के तहत चिह्नित ग्राम पंचायतों में रोजगार परत मजदूरी प्रदान करनेवाले कार्यक्रम के संपूर्ण अच्छादन पर चर्चा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का ससमय भुगतान की कार्ययोजना
सामाजिक अंकेक्षण के कार्यों में स्वयं सहायता समूह को शामिल करना
ग्राम पंचायत की क्षमता का आकलन करने के लिए चिह्नित योजनाओं की प्रगति के लिए आकलन तैयार करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें